छिंदवाड़ा जिले की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मीरा पराड़कर स्वाभिमान जनकल्याण समिति,
स्वाभिमान शक्ति सेना की बनी प्रदेश प्रमुख…

जिला अध्यक्ष डॉ यास्मीन खान को बनाया गया, किया शाल श्रीफल देकर सम्मानित

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

छिंदवाड़ा जिले की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मीरा पराड़कर स्वाभिमान जनकल्याण समिति,
स्वाभिमान शक्ति सेना की बनी प्रदेश प्रमुख…

जिला अध्यक्ष डॉ यास्मीन खान को बनाया गया, किया शाल श्रीफल देकर सम्मानित

छिन्दवाड़ा _स्वाभिमान जनकल्याण समिति जिला अध्यक्ष शबाना यासमीन एवं जिला सचिव डॉक्टर और वरिष्ठ पत्रकार निर्मला पहाड़े ने स्वाभिमान शक्ति सेना एवं स्वाभिमान जनकल्याण समिति की एक बैठक में श्री सुरजीत ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहां की स्वाभिमान सेना विस्तार पूर्वक बताया एवं संगठन का विस्तार किया गया एवं संगठन के माध्यम से हमें क्या करना होता है और साथ में प्रशासन से हमें कैसी मदद मिलती है यह जानकारी संस्थापक श्री ठाकुर ने उपस्थिति में समाज सेवी श्रीमती डॉक्टर मीरा परात्कार को महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया इसी क्रम में श्रीमती अलका शुक्ला को प्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई एवं साथी समाज से सेवी सूर्यवंशी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं डॉ रामकुमार आमगौरिया चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया नगर निगम ब्रांड एंबेसडर बादल भारद्वाज को प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सोपा गया एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी का साल श्रीपाल से स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रदेशअध्यक्ष श्रीमती परात्कार ने अपने उत्पादन में कहा संपूर्ण जिले में मैं टीम बनाकर निरंतर कार्य करूंगी।
स्वास्थ्य प्रकोष्ठ श्री आमगोरिया ने अपने अपने उद्बोधन में कहां की मेरे मध्य प्रदेश में कोई भी पीड़ित व्यक्ति नहीं रहेगा जहां तक मैं संपर्क रहेंगे मेरे एवं मेरे टीम के माध्यम से उनका स्वास्थ्य मेडिकल कैंप के माध्यम से ठीक करूंगा एवं जनमानस लाभ पहुंचाऊंगा इसी क्रम में ब्रांड एंबेसडर प्रदेश संगठन मंत्री श्री भारद्वाज ने कहा कि मैं आज नगर निगम का एंबेसडर बन हूं मैं यह शपथ लेता हूं कि मेरा मध्य प्रदेश हमेशा नंबर वन ही बनेगा और हमेशा स्वच्छ और सुंदर रहेगा, इसी क्रम में जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री राजेश खंडूजा की अनुशंसा पर श्री एडवोकेट दुबे चौरई तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया ,
मुख्य रूप से उपस्थित,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख डॉक्टर रामकुमार मीडिया संगठन के प्रदेश प्रभारी अखिल सूर्यवंशी, डॉ.सविता चौरे प्रदेश सचिव,छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष राजेश खंडूजा,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सबाना खान, नगर अध्यक्ष इंदु यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कविता सरस्वार, जिले में सचिन का पद का निर्माण करने वाली निर्मला पहाडे, कादिर मंसूरी , चौरई से कार्यक्रम में अपनी गरिमा में उपस्थिति दर्शाने वाले अधिवक्ता चौरई के श्री वीरेंद्र दुबे, प्रदेश के महासचिव श्री वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की आदरणीय प्रदेश उपाध्यक्ष अलका शुक्ला, सहित तमाम वरिष्ठ और कनिष्ठ जिनकी गौरवमयी उपस्थिति रही।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts