निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कपिंग थेरेपी केम्प का हुआ आयोजन

Janta darbar 24 Sanjay Vishwakarma

नि शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कपिंग थेरेपी केम्प का हुआ आयोजन

घोडावाड़ी—घोडावाड़ी एडिफाई एकेडमी स्कूल में मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कपिंग थेरेपी केम्प का आयोजन फरीदा बी फाउण्डेशन के तत्वावधान में संपन्न हुआ इस आयोजन में घोडावाड़ी , करमोहनीबंधी और आसपास के क्षेत्र के रहवासियो ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया इस शिविर में देवा जी अस्पताल जबलपुर के डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी फरीदा बी फाउण्डेशन के अध्यक्ष उस्मान कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर में बीते कुछ वर्षों से अपनी मम्मी के नाम से कराता आ रहा हूं यह शिविर का उद्देश्य उन जरुरत व्यक्तियो को लाभ पहुंचाना था जो लोग इलाज कराने में असमर्थ होते हैं वो लोग इस शिविर में पहुंचकर फ्री चेकअप और इलाज करा सके और उनकी मम्मी फरीदा बी को दुआ मिले फरीदा बी हमेशा लोगों के हित के लिए काम करता है। यही उम्मीद है विश्वास के साथ हमारा फाउंडेशन मानवता की सेवा में योगदान दे रहा है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

जिले में शराब के निर्धारित मूल्य से अधिक विक्रय पर सख्ती, कलेक्टर ने अधिकृत ठेकेदारों को दी सख्त हिदायत

अवैध रूप से शराब के विक्रय और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की जाएं

लापरवाही पर आबकारी अमले के खिलाफ होगी निलंबन की कार्यवाही