मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर जी के जन्मदिन पर किया पौधा भेंट

Janta darbar24 Jitendra Kapse

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर जी के जन्मदिन पर किया पौधा भेंट

मुलताई_ अनुसया सेवा संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुभ अवसर पर वृक्ष भेट कर रोपित करा रहे हैं इसी तारतम्य में मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर जी के जन्मदिन पर अनुसया सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा पौधा भेंट कर रोपित किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं हर शुभ कार्य में पौधा रोपण करने का निवेदन किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी नगर वाशी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन मानस से आग्रह किया कि वह हर शुभ कार्य पर पर एक पौधारोपित कर उसे पाले और अन्य लोगों को प्रेरित कर पौधारोपित करवाए जिससे हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध और हरियाली युक्त बना रहेगा इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षद गण शिल्पा शर्मा कुसुम मारोती पवार एवं अनुसया सेवा संगठन के कृष्णा साहू नागेन्द्र साहू धर्मेन्द्र नरवरे दुर्गेश यादव अभिषेक बचले पिंटू बचले साहिल ढोंमने आदि उपस्थित हुए।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश