Janta darbar24 Jitendra Kapse 7414977171
मुलताई के विद्यार्थी परिषद, छात्र नेता दीपेन्द्र पठाड़े बने जिला संयोजक एवं वंशिका संघवी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन में मिला दायित्व
मध्यप्रदेश/बैतूल_ प्रदेश के गुना जिले में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त अधिवेशन सम्पन्न हुआ। अभाविप के प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ॰ मोहन यादव ने किया,
प्रात अधिवेशन में मध्य प्रदेश के लगभग 1500 छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए, बैतूल से भी कई दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल हुए। अधिवेशन में प्रांत की नई घोषणा हुई जिसमें मुल्ताई के दीपेन्द्र पठाड़े (पवार) को बैतूल जिला जिला संयोजक एवं नगर मंत्री वनशिका संघवी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। उनकी इस उपलब्धि से नगर में हर्ष व्याप्त है। दीपेन्द्र पठाड़े (पवार) एवं वंशिका संघवी विद्यार्थी के हित में हमेशा साथ रहते हैं।।