मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव 14 जनवरी से होगा प्रारंभ, 
ताप्ती महोत्सव में पवनदीप राजन और आशा वैष्‍णव के गूंजेंगे गीत, लोक संस्‍कृति के खिलेंगे रंग

जनता दरबार 24 जितेंद्र कापसे

मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव 14 जनवरी से होगा प्रारंभ

ताप्ती महोत्सव में पवनदीप राजन और आशा वैष्‍णव के गूंजेंगे गीत, लोक संस्‍कृति के खिलेंगे रंग

मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन बैतूल एवं नगर पालिका परिषद मुलताई के सहयोग से मुलताई में प्रतिष्ठित तीन दिवसीय ”ताप्‍ती महोत्‍सव” 14  जनवरी से प्रारंभ होगा, जो आगामी 16 जनवरी, 2025 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन हाई स्‍कूल मैदान मुलताई में प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से प्रारम्‍भ होगा। इस कार्यक्रम में लोक गायन-वादन, लोकनृत्‍य, कवि सम्‍मेलन एवं सुगम संगीत की प्रस्‍तुतियां प्रदेश व देश के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे।संचालक, संस्‍कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि इस प्रतिष्ठित तीन दिवसीय ताप्ती महोत्‍सव के पहले दिन 14 जनवरी को श्री नदीम राईन एवं साथी, सागर द्वारा बधाई लोकनृत्‍य, तत्‍पश्‍चात् सुश्री परिणीता रिसबुड एवं साथी, ठाणे द्वारा लावणी लोकनृत्‍य एवं अंतिम प्रस्‍तुति सुप्रसिद्ध गायक श्री पवनदीप राजन एवं ग्रुप, मुम्‍बई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्‍तुति दी जाएगी।

—बुन्‍देली लोकगायन, कानड़ा लोकनृत्‍य की होगी प्रस्‍तुति—

महोत्‍सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को पहली प्रस्‍तुति सुश्री कमला लोधी एवं साथी, छतरपुर द्वारा बुन्‍देली लोकगायन, तत्‍पश्‍चात् कानड़ा लोकनृत्‍य की प्रस्‍तुति श्री विष्‍णु केवट एवं साथी, सिरोंज द्वारा दी जाएगी। अंत में कवि सम्‍मेलन का आयोजन होगा, जिसमें श्री शशिकांत यादव – देवास, श्री दिनेश बाबरा – मुम्‍बई, सुश्री मनु वैशाली – दिल्‍ली, सुश्री प्रीति पाण्‍डेय – प्रयागराज, दिनेश दिग्‍गज – उज्‍जैन, सुमित मिश्रा – ओरछा  पुष्‍पक देशमुख – मुलताई अपनी कविताएं पढ़ेंगे।
महोत्‍सव के अंतिम दिन 16 जनवरी को पहली प्रस्‍तुति सुश्री साक्षी शर्मा एवं साथी, दिल्‍ली द्वारा नृत्‍य – नाटिका की होगी। तत्‍पश्‍चात् श्री अनुराग त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा बघेली लोकगायन और अंतिम प्रस्‍तुति सुश्री आशा वैष्‍णव एवं साथी, अहमदाबाद द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में श्रोता-दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।
——–

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts