जिले के समावेशी विकास के लिए प्राप्त सुझाव बहुत उपयोगी साबित होंगे : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

jantadarbar24.com Jitendra Kapse

जिले के समावेशी विकास के लिए प्राप्त सुझाव बहुत उपयोगी साबित होंगे : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

विजन डॉक्यूमेंट के लिए जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, किसानों, उद्यमियों और युवाओं ने दिए उपयोगी सुझाव

बैतूल _ 8 जनवरी,2025/विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले का विजन डॉक्युमेंट 2047 तैयार किया जा रहा हैं। विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में बुधवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर सहित अन्य नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, किसानों,युवाओं एवं उद्यमियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से जिले के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण , युवाओं, किसानों, जनजातीय तथा निम्न आय वर्ग के विकास के प्राथमिकता क्षेत्र एवं अन्य बिंदुओं पर सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में औद्योगिक विकास कर व्यापार, व्यवसाय एवं निवेश को प्रोत्साहन देकर रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया गया। औद्योगिक विकास के लिए जिले में लघु उद्योगों एवं ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने, जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, ब्लॉक स्तर पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर विकसित किए जाने, जिले को लॉजिस्टिक हब बनाए जाने, आईटी क्षेत्र का विकास, एक जनपद एक उत्पाद, रेलवे की माल सेवा में वृद्धि किए जाने इत्यादि सुझाव दिए गए।

महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक में महिलाओं को रोजगार के उचित अवसर उपलब्ध कराने, स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, महिला सुरक्षा आदि सुझाव दिए गए। युवाओं द्वारा महाविद्यालययो में शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने, कौशल विकास, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं कॉलेजों के माध्यम से वर्क कल्चर डेवलप करने के सुझाव दिए गए। जिले में जनजातीय विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी और नेटवर्किंग को और अधिक बेहतर करने के सुझाव दिए गए। किसानों द्वारा बैठक में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, चरनोई भूमि का संरक्षण बेहतर मार्केटिंग के सुझाव दिए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में नगर पालिकाओं और जनपदों को आत्मनिर्भर बनाए जानें, जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास कर जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुधार किए जाने इत्यादि सुझाव दिए गए।

बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जिले के समावेशी विकास के लिए तैयार किया जा रहे विजन डॉक्यूमेंट 2047 के लिए बैठक में महत्वपूर्ण और उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए हैं। बैठक में प्राप्त सुझावों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर केंद्र सरकार को प्रेषित करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक के अंत में जनसंपर्क विभाग बैतूल द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के उपलब्धि पर केंद्रित पुस्तिका, कैलेंडर एवं फोल्डर का उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को वितरण भी किया गया।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts