jantadarbar24.com_ Jitendra Kapse
मूलताई घाटपिपरिया में हुआ मेहरा समाज समिति का गठन
मूलताई_ ब्लॉक के मेहरा समाज बाहुल्य ग्राम घाटपिपरिया में मेहरा समाज की समिति का गठन किया गया एवं नववर्ष मिलन समारोह आयोजन की रूप रेखा बनाई गई। मेहरा समाज मुल्ताई के ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र उपराले ने जानकारी दी कि ग्राम घाटपिपरिया में समाज की नवीन ग्राम कार्य कारिणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से श्री द्वारकाप्रसाद गोहे को ग्राम समिति का अध्यक्ष एवं कमलेश पारधे को उपाध्यक्ष तथा गणेश उपराले को सचिव बनाया गया ।
तथा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेखा उपराले, सचिव किरण पारधे,कोषाध्यक्ष मनका बिसंदरे को बनाया। इस अवसर पर जनपद सदस्य बबिता उपराले,ग्राम के वरिष्ठ ग्रामीण दिनकर राव उपराले,शिवनाथ बिहारे,नरेश बिहारे ,मथुरा प्रसाद गोहें,संतोष उपराले,पप्पू उपराले,चंद्रपाल उपराले, निरंकार उपराले,शुभम उपराले, भागवन्ति उपराले बबली उपराले, संगीता उपराले गंगा गोहे,सोनम घोरपड़े, हीराजी गांठें ,अजय उपराले सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन एवं मातृ शक्तियां उपस्थित रही।