jantadarbar24.com Jitendra Kapse
कोतवाली पुलिस ने किया नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
1.5 किलो नकली सोना जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश/ बैतूल शहर में नकली सोना बेचने वाले गिरोह की गतिविधियों की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार नकली सोना बेचने वाले गिरोह पर प्रभावी कार्रवाई हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया।
*घटना का विवरण:*
दिनांक 08.01.2025 को फरियादी रामदास उईके, निवासी वन ग्राम बीजादेही ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ दिन पहले काकोडिया अस्पताल बैतूल में उसकी मुलाकात चुन्नीलाल सोलंकी (निवासी गांधी नगर, भोपाल) से हुई थी। चुन्नीलाल ने बताया कि जबलपुर में खुदाई के दौरान उसे 1.5 किलो का सोने का हार मिला है जिसे वह बेचने का इच्छुक है। चुन्नीलाल ने हार को सस्ते में बेचने की पेशकश की और 10 लाख रुपये का सौदा तय हुआ।
रामदास ने बताया कि उसके पास केवल ₹2 लाख रूपए हैं ,जिस पर आरोपी चुन्नीलाल द्वारा कहा गया कि अभी ₹2 लाख रूपए दे दो बाकी पैसे बाद में दे देना। रामदास द्वारा आरोपी चुन्नीलाल को 10,000 रुपये एडवांस दिए और 08 जनवरी को काकोडिया अस्पताल के पास सौदा करने को कहा। शाम को रामदास अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा, जहां चुन्नीलाल अपने साथी देबू बघेल और कंकू बाई के साथ पहुंचा। चुन्नीलाल ने रामदास को हार सौंपा, लेकिन रामदास को हार नकली लगा। रामदास द्वारा स्वयं को ठगे जाना प्रकार इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।
थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. चुन्नीलाल पिता मोहनलाल सोलंकी (35 वर्ष), निवासी गांधी नगर, नई बस्ती, भोपाल
2. देबू बघेल पिता भीमसिंह बघेल (26 वर्ष), निवासी गांधी नगर, नई बस्ती, भोपाल
3. कंकू बाई सोलंकी पति शंकर सोलंकी (40 वर्ष), निवासी गांधी नगर, नई बस्ती, भोपाल
*जप्त माल:*
1.5 किलो नकली सोने का हार
*आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज:*
थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 23/2025, धारा 318(1), 318(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*विशेष भूमिका:*
कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उनि वहीद खान, सउनि शैलेन्द्र वर्मा, आरक्षक शुभम चौबे (आर-164), नितिन चौहान (आर-56), नवनीत वर्मा (आर-132), शिव कुमार (आर-369), और महिला आरक्षक वर्षा नागले ने सराहनीय भूमिका निभाई।
*जनता से अपील:*
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से अपील की है कि सोना-चांदी की खरीदारी हमेशा रजिस्टर्ड दुकानों से ही करें। यदि कोई अज्ञात व्यक्ति सोना-चांदी बेचने का प्रयास करता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 100/112 पर सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
*जारीकर्ता* :
PRO Police Betul
पुलिस अधीक्षक बैतूल