सेवादल द्वारा शहीद स्मारक पर चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की मनाई जयंती

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

छिंदवाड़ा

सेवादल द्वारा शहीद स्मारक पर चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की मनाई जयंती

छिंदवाड़ा _छिंदवाड़ा नगर में 23 जुलाई भारत की आजादी के इन महान वीरों चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य गंगाधर तिलक जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन सेवादल द्वारा शहीद स्मारक पर चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई, सुरेश कपाले ने बताया है कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा नाम नामक स्थान पर 23 जुलाई 1906 में हुआ था, चंद्रशेखर आजाद भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन की सर्वोच्च सेनापति थे, नगर अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान ने बताया चंद्रशेखर आजाद स्वभाव से कठोर भी थे और सहज भी उनका रहन-सहन बहुत सादा था, चंद्रशेखर आजाद जातीयता के घोर विरोधी थे इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर चंद्रशेखर तिवारी की बजाय चंद्रशेखर आजाद कर लिया था, महिला सेवादल जिला अध्यक्ष शबाना यास्मीन खान ने बताया चंद्रशेखर आजाद का पूरा व्यक्तित्व भेदभाव और उपनिवेशवाद विरोधी रहा है, वह हर प्रकार के मानव जनित और मानवीय शोषण के विरुद्ध रहे, भारत आजाद होकर समाजवाद के पद पर चलें और दुनिया का सिरमौर बने , इस अवसर पर सेवादल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, बलराम सिंह चौहान, डॉक्टर शबाना यास्मीन खान, संजय विश्वकर्मा, रमेश बेले, कामिनी धुर्वे, शरीफ, मरकाम, सिंधु यादव, वीणा जैन, सलीका कड़ियांम, रश्मि धुर्वे, नजमा मंसूरी आदि पदाधिकारी उपस्थित है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts