हिंदी दिवस पर सिवनी के शिक्षक शरद शिववेदी को “हिंदी काव्य रत्न” सम्मान

Janta darbar 24 रिपोर्टर सोमनाथ धार्मिक


हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सिवनी के शिक्षक शरद शिववेदी को नेपाल से किया गया सम्मानित।
हिंदी दिवस 14 सितंबर के अवसर पर, शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता प्रतियोगिता 2024 में सिवनी के शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को “हिंदी काव्य रत्न” मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु और सदस्य चरना कौर द्वारा उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, सभी ने उन्हें बधाइयाँ दीं।

शिक्षक शिववेदी को यह सम्मान मिलने पर उनके गुरुजनों, परिवारजनों, शुभचिंतकों और शाला परिवार के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं। शिववेदी ने इस सफलता का श्रेय अपनी पुत्री “मनुश्री” शिववेदी को दिया है।

रिपोर्टर सोमनाथ धार्मिक

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts