मुलताई
वीआईपी स्कूल में एनसीसी प्रथम वर्ष कैडेट चयन प्रक्रिया का हुआ आयोजन
मुलताई _ मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई नगर के वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार पांच एमपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन नर्मदा पुरम संभाग के सीओ दिनेश कनौजिया के निर्देशानुसार एनसीसी प्रथम वर्ष हेतु कैडेट चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्राओं की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का परीक्षण किया गया, 25 कैडेट को चयनित किया गया चयन प्रक्रिया सूबेदार आजाद अहमद और हवलदार मोहम्मद हुसैन एवं एनसीसी थर्ड अधिकारी श्रीमती आशा चीकाने ने किया। इस समय एनसीसी के अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया जिसके बाद प्रथम चरण प्रक्रिया प्रारंभ की गई जहां वीआईपी स्कूल के एनसीसी के समस्त बच्चों को एकत्रित किया गया एवं बच्चों को आगे भविष्य के लिए मार्गदर्शित भी किया गया, यहा बताया गया कि बच्चों को सेनाओं में भर्ती होने के लिए एनसीसी में आगे आना चाहिए एवं अपना भविष्य बनाना चाहिए,इस मौके पर स्कूल प्राचार्य नीतू शर्मा द्वारा चयन प्रक्रिया का अवलोकन किया गया, इस आयोजन में उपस्थित रहे लोगों में 5 एमपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन सूबेदार आजाद अहमद, हवलदार मोहम्मद हुसैन, एनसीसी थर्ड अधिकारी श्रीमती आशा चिकाने, स्कूल प्राचार्य नीतू शर्मा, प्रदीप डांगे एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
वीआईपी स्कूल में एनसीसी प्रथम वर्ष कैडेट चयन प्रक्रिया का हुआ आयोजन
- Janta Darbar 24
- July 27, 2024
- 6:44 pm
Recent Posts
मुलताई के छात्र नेता दीपेन्द्र पठाड़े बने जिला संयोजक,
वंशिका संघवी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया,
December 22, 2024
No Comments
मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर जी के जन्मदिन पर किया पौधा भेंट
December 19, 2024
No Comments
छात्रों के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ
December 18, 2024
No Comments
निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कपिंग थेरेपी केम्प का हुआ आयोजन
December 18, 2024
No Comments