पत्नी ताक रही है 16 दिन से लापता 85 वर्षी बुजुर्ग पति की राह,किसी बड़ी घटना होने की आशंका।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर के गुरुसाहब वार्ड निवासी प्रेमलाल नामक 85 वर्षीय बुजुर्ग जो कि विगत 16 दिनों से लापता है,जिसकी तलाश जारी है,बताया जा रहा है कि पत्नी कला बाई उनके आने की राह ताक रही। बुजुर्ग की पत्नी कला बाई ने बताया कि उनके पति प्रेमलाल की तबियत खराब थी जिस कारण उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां पता चला कि उन्हें टाइफेट हो गया है।जिन्हें घर लाने के बाद बिरूल रोड स्थित 47 ढाबे के पास खेत में बने मकान गए थे।
जहां से प्रेमलाल लापता हो गए जो विगत 16 दिनों से लापता है,जिसकी शिकायत थाना मुलताई में दर्ज कराई गई थी,शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
लेकिन 16 दिन बीत जाने पर भी बुजुर्ग प्रेमलाल का कोई अतापता नही चल पाया है।
प्रेमलाल कहां है और किस हालत में है किसी को कुछ भी नहीं पता।
प्रेमलाल की पत्नी सहित परिजनों द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई जिनका आज तक कही पता नहीं चल पाया है।
कला बाई के अनुसार उनके पति के साथ अनहोनी की संभावना बन रही है।
सवाल उठता है कि एक बुजुर्ग जो 85 वर्षीय है बीमार भी है जिस तरह से खेत में बने मकान से गायब हो गया बहुत ही आश्चर्य की बात है,जिसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।
प्रेमलाल की पत्नी विगत 16 दिनों से लापता पति की राह ताक रही है कि प्रेमलाल कही से वापस आ जाएं।