बैतूल जैव विविधताओं से भरा पुलिस अधीक्षक

झमाझम बारिश रामटेक पहाड़ी पर एसपी व गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

रामटेक पहाड़ी पर रौपें गए 250 पौधे लोगों में खासा उत्साह रहा एक सैकडा से अधिक लोग पहुंचे कार्यक्रम स्थल

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

रामटेक पहाड़ी पर एसपी व गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

वृक्षगंगा अभियान तहत किया आयोजन

सेकड़ो पौधा लगाए

बैतूल जैव विविधताओं से भरा-  पुलिस अधीक्षक

झमाझम बारिश में भी अखिल विश्व गायत्री परिवार का पौधारोपण कार्यक्रम सफल रहा

रामटेक पहाड़ी पर रौपें गए 250 पौधे लोगों में खासा उत्साह रहा एक सैकडा से अधिक लोग पहुंचे कार्यक्रम स्थल


बैतूल _आमला अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण आंदोलन के तहत वृक्ष गंगा अभियान जिले में फल फूल रहा है। इसी क्रम में जिले की एक टेकरी को हरा भरा करने का संकल्प अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला बैतूल द्वारा लिया गया है। जिसमें पिछले वर्षों से कार्य  प्रगति पर है और यहां सैकड़ो पौधे जीवित है आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर पुनः 250 पौधों का रोपण हसलपुर तेकड़ी आमला में किया गया,

जिसमें मुख्य अतिथि  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वाराअपने उद्बोधन में कहा गया कि बैतूल जैव विविधताओं से संपन्न जिला है।परंतु वनों की कटाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो अगले 15 वर्षों में बहुत ज्यादा नुकसान होगा। गायत्री परिवार सहित अन्य संगठन जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं उन्होंने सभी की सराहना की। जिला समन्वय  डॉक्टर कैलाश जी वर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में अखिल विश्व गायत्री परिवार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कार्य कर रहा है जिसके परिणाम भी दिखने लगे हैं। जिला पर्यावरण संयोजक अमोल पानकर ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार जिले की 6 पहाड़ीयों पर हरियाली संवर्धन का कार्य कर रहा है, जिसमें आंशिक रूप से सफलता भी प्राप्त हो रही है।

जिला युवा समन्वयक निलेेश मालवीय ने युवाओं का आव्हान किया कि वह गायत्री परिवार के सप्त सूत्रीय आंदोलन में अपनी सहभागिता दें। कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृशक्ति सहित जिला सह समन्वयक श्री टी के चौधरी , सह समन्वयक अजय पवार, युवा प्रकोष्ठ सह समन्वयक अनूप वर्मा श्री रमेश सूर्यवंशी श्री   शिशुपाल डडोरे , मनोज विश्वकर्मा, विकासखंड पर्यावरण समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी, रवि शंकर पारखे जिला सचिव , दिलीप डांगे, विक्रम इथापे, पंकज लोनारे, विट्ठल चरपे, सुनील ठानेकर, प्रदीप लोनारे,सारंग पात्रिकर एवम् सभी गायत्री परिजन का योगदान रहा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश