बैतूल_भैसदही कोर्ट में अधिवक्ता इरफान खान ने पैरवी कर, दोहरी हत्या के आरोपी को कराया दोष मुक्त

अधिवक्ता इमरान खान की पैरवी ने दोहरी हत्या के आरोपी को कराया दोष मुक्त

बैतूल_मामला आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गोंडी घोघरा का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02/8/ 2020 को जयदेव पिता हनुमंत झोड़ जाति कुनबी, उम्र 32 वर्ष ने निवासी गोंडी घोघरा, थाना आठनेर में ,रिपोर्ट दर्ज करवाई की , वह दिनांक 2/ 8/ 2020 को ,गांव के राकेश आजाद के साथ उसके खेत में खाद डालने, मजदूरी से जा रहा था। करीबन 7:00 बजे सुबह गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे थे कि वहां विनोद धुर्वे मिला, और मुझे बताया कि मैं रोज की तरह आज भी  सुबह-सुबह इंद्रदेव के खेत की मेड़ में बैल बंधने गया था, तो देखा कि इंद्रदेव और कम्मो बाई आहाके झोपड़ी के सामने मुंह के बल खून से लटपट पड़े थे। यह बात मैं तुम्हें बताने के लिए तुम्हारे घर जा रहा था । ऐसी बात सुन कर फिर मोटरसाइकिल से मैं,, विनोद धुर्वे ,राकेश आजाद, इंद्रदेव भैया के खेत गये ,देखा की मेरे भैया खेत में बनी झोपड़ी के सामने, मेरा भाई इंद्रदेव ,कम्मो बाई आहाके मुंह के बाल मृत पड़े हैं ।उन्हें सिर,गर्दन, में कुल्हाड़ी के कई घाव लगे हैं। एवं दोनों के पास खून पड़ा है, इंद्रदेव भैया एवं कम्मो बाई आहाके को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से खत्म करने की नीयत से कुल्हाड़ी से मारपीट किया है।


मारपीट करने से आई चोट से ही दोनों की मौत हुई है। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की विवेचना के दौरान, मंगल सिंह धुर्वे पिता झबर सिंह धुर्वे , जाति  गोंड उम्र 45 वर्ष ,निवासी गोंडी घोघरा, द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते इंद्रदेव एवं कम्मो बाई आहके की हत्या करना पाया गया। भा. द. वी.302 के तहत करवाई कर,जेल भेज दिया गया। मंगल सिंह धुर्वे पिता झबर सिंह धुर्वे ,जाति गोंड  की सफल पैरवी नगर के प्रसिद्ध अधिवक्ता, इमरान खान ,ने  की। जिसमें श्री राकेश कुमार पाटीदार ,अपर सत्र न्यायाधीश ,भैसदेही ,जिला बैतूल मध्य प्रदेश के आदेश के बाद ,आरोपी मंगल सिंह धुर्वे को ,दोष मुक्त कर दिया गया। इस बहुत ही पेचीदा मामले की पैरवी करने से, आरोपी को दोष मुक्त करने के लिए ,इमरान खान अधिवक्ता की नगर में प्रशंसा की जा रही है। अधिवक्ता इमरान खान क्रिमिनल लॉयर की श्रेणी में आते हैं।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts