
देश की आजादी के साथ प्रारंभ हुआ नवयुवक बजरंग अखाड़ा नागपंचमी पर किया शस्त्र पुजन
मुलताई नेहरू वार्ड नागदेव मंदिर स्थित प्राचिन नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति में द्वारा आज नागपंचमी के पर्व पर विधी विधान से शस्त्र पूजन किया गया देश की आजादी के बाद से सन् 1947 से नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति द्वारा सतत भुजरिया पर्व पर अखाड़ा निकाला जाता है जिसमे अनेक हैरतअंगेज कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाता है कार्यक्रमों के अभ्यास के लिए नागपंचमी से बुजलिया पर्व तक लाठी तलवार, भाला,जैसे शस्त्रों से अभ्यास किया जाता है जो आत्मरक्षा के लिए बहुत जरूरी है और हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए भी बहुत जरूरी है, नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति के सदस्यों ने बताया कि बुजलिया पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवयुवक जय बजरंग अखाड़े आकर्षक का केंद्र भी रहता है द्वारा भव्य शोभायात्रा निकल कर हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन किया जायेगा.जिसमें तलवार बाजी,लाठी चलाना, 6 फिट ऊपर से पलटी मरना, खिले की पटिया पर लेट कर अपने शरीर के ऊपर से मोटरसाइकिल 3 कूदना, सीने पर 1 क्विंटल का पत्थर फोड़ना,ट्यूब लाइट की रॉड शरीर पर फोड़ना, हाथो से नारियल फोडना, भारी वाहन खिचना, मुंह से आग निकालना, हाथों से टाईल्स फोडना ऐसे कई हैरतअंगेज कारनामे अखाड़े में किए जाते है आज नागपंचमी पर शस्त्र पूजन करके युवाओं द्वारा अभ्यास प्रारंभ किया गया आज से शस्त्रों का अभ्यास करवाया जायेगा आज शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे .आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर अखाड़ा समिति द्वारा शुभकामनाएं दी.
