मुलताई _ग्राम कामथ में हुआ बड़े धुमधाम के साथ शिवपुराण कथा में शिव पार्वती विवाह व गणेश जी का जन्म हुआ

आर्मी जवानो का किया सम्मान एक शाम शहिदों के नाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

ग्राम कामथ में हुआ बड़े धुमधाम के साथ शिवपुराण कथा में शिव पार्वती विवाह व गणेश जी का जन्म हुआ

आर्मी जवानो का किया सम्मान एक शाम शहिदों के नाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

मुलताई_ कामथ (ईट भट्ठा) में शिव महापुराण कथा में  बडे ही धूमधाम के साथ भगवान शिवजी की बहुत ही सुन्दर भुत, प्रेतों, व पिशाचों, व राधाकृष्ण नंन्दी जिवित  झांकियां गाजे बाजे  के साथ बारात निकाली गई  जो‌ की आकृषण का केंद्र भी रही एवं शिवजी  पार्वती का विवाह सम्पन्न एवं 15 अगस्त को बड़े  धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ जो  कि छोटे से हर्षल साहू ने बहुत  सुंदर गणेश का पात्र किया गया एवं 15 अगस्त रात्रि में एक शाम शहिदों के नाम व देश भक्त  गितो के साथ छोटे  बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नगर  के सभी रिटायर मेन आर्मी जवानो का समिति  द्वारा श्री फल, प्रमाण पत्र के साथ शानदार सम्मान भी किया गया।


सुप्रसिद्ध कथा वाचिका  श्री वृन्दावन धाम कथा सौम्य देवी जी  श्री  राकेशनन्द जी महाराज ने शिव पार्वती विवाह का बहुत  सुंदर वर्णन किया गया जिसमें सभी शिवभक्तो श्रद्धालुओ ने बहुत ही शिव पार्वती विवाह की लिला का आनंद के एवं समिति के द्वारा महाप्रसादी का भी  आयोजन हुआ  बहुत  बड़ी संख्या में शिवमहापुराण कथा का श्रवण किया गया जो कि प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5, 30 बजे तक जिसमें समिति के महिला मंडल द्वारा व त्रिमुर्ति कामथ ग्रुप के युवाओं ने हेमराज पहलवान ,रवि साहू, सागर बजरंगी, संजू , दिनेश प्रजापति, गुलाब साहू, मदन, अर्जून , दिपांशु  गौरव, अमित गोलू,अम्बु, अभिषेक, जतिन, पवन जयंत, संजु, अज्जू,विक्की व अन्य सदस्यों द्वारा सभी शिवभक्तो को कथा अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करने को कहा गया समिति द्वारा रात्रि 15 अगस्त एक शाम शहिदों के नाम एवं ,16 रात्रि शानदार जबलपुर  की सुप्रसिद्ध भजन गायिका द्वारा शिव भजन संध्या का  आयोजन किया गया है व   भंडारा प्रसादी 17 का भी  आयोजन किया गया शिव महापुराण कथा महिला मंडल व त्रिमूर्ति कामथ ग्रुप समिति के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शिवभक्त शामिल  होने का आग्रह किया गया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts