बैतूल _जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बाल प्रतियोगिता में वीआईपी स्कूल मुलताई के 12 खिलाड़ियों का संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Janta darbar 24 Jitendra Kapse

बैतूल _जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बाल प्रतियोगिता में वसंत इणटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 12 खिलाड़ियों का चयन संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता केलिए।                    विकासखण्ड खेलकूद प्रभारी महेश खत्री ने बताया कि बैतूल में आयोजित जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बाल प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र पवार और ज़िला कोच अनुराग सर के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई जिसमें आमला बैतूल मुलताई के 200 खिलाडियो ने भाग। अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतियोगिता में वी आई पी स्कूल के 8 छात्र रोल बाल व स्केटिंग में 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया।वी आई पी स्कूल की स्केटिंग कोच श्रीमती दीपमाला शिवहरे के नेतृत्व में इस बार फिर जिला स्तर पर विकास खण्ड मुलताई का प्रतिनिधित्व कर जिले में अपने संस्था का नाम ऊंचा किया। संस्था के सचिव श्री प्रदीप डांगे, प्राचार्य श्रीमती नीतू शर्मा और खिलाड़ियों के पालकों द्वारा इसके लिए कोच श्रीमती दीपमाला शिवहरे को बहुत बहुत बधाई दी। उक्त प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में आर डी पब्लिक स्कूल बैतूल की अंजली साहू और आमला लाईफ केरियर की अंजली चौहान का विशेष सहयोग रहा। उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है । रोल बाल में विवेक साबले, हिमांशु पंवार, शशांक अग्रवाल,प्रणव झारे, कार्तिक पंवार, मुस्कान बुवाडे, हिमांशी पवार, प्रगति मालवीय। रोलर स्केटिंग में रियान शिवहरे, हिमांशी पवार, मुस्कान बुवाडे  प्रणव झारे ।

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse
news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश