छिंदवाड़ा _नगर गौरव दिवस 05 सितम्बर को मनाया जायेगा,आज से 5 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम होगे आयोजित

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

छिंदवाड़ा _प्रतिवर्षानुसार नगर गौरव दिवस दिनांक 05 सितम्बर 2024 को मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 05 सितम्बर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत रविवार दिनांक 1 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सब्जीमंडी एम.एल.बी स्कूल के वॉल पर स्वच्छता एवं नगर गौरव दिवस की थीम पर फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने वॉल पेंटिंग कर अपनी सहभागिता प्रदान की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में शहर के महापौर श्री विक्रम आहके, निगम आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश राय, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ईश्वर सिंह चंदेली, सहायक यंत्री श्री विवेक चौहान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल मालवी उपयंत्री श्री अभिनव कुमार तिवारी, श्री रोहित सूर्यवंशी, श्री सचिन पाटील, स्वच्छता निरीक्षक श्री अरुण गढेवाल, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री ऋषभ स्थापक, एस.बी.एम कार्य सहायक श्री आयुष्मान बेलसरे, समस्त स्वच्छता टीम, समस्त स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री हरनाम सिंह भट्टी, श्री दीपक राज जैन, श्री बादल भारद्वाज और श्री उत्सव बैरागी,गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं चित्रकार श्री हरनाम सिंह भट्टी व सदस्य श्री हरी वाडबुधे,श्री एस पी सिवेतिया,श्री परसराम परिहार, स हरदीप सिंह सोहल एवं श्री जी एल सूर्यवंशी ने भी एक वॉल पेंटिंग बनाई।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts