बैतूल_आठनेर ब्लॉक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने अमानक मक्का बीज मामले में गांव गांव में किया गया जन संवाद

Janta darbar 24 Jitendra Kapse

आठनेर ब्लॉक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने अमानक मक्का बीज मामले में गांव गांव में किया गया जन संवाद।

बैतूल_आम आदमी पार्टी द्वारा आठनेर विकासखंड क्षेत्र में अमानक मक्का बीज मामले में किसानों के बीच आगामी दिनों में वृद्ध स्तर पर बड़े अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू हो गई हैं 4 और 5 सितंबर को ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी की उपस्तिथि में जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर,जिला उपाध्यक्ष राकेश चढ़ोकार,जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर,जिला संयुक्त सचिव रमेश भूमरकर,जिला उपाध्यक्ष उमेश चौरे,यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव राकेश सिंह,आठनेर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सोनारे,युवा नेता आशीष ठाकरे,अरविंद गीद द्वारा नुक्कड़ संवाद एवम् बैठक स्थापित कर आंदोलन की तैयारी जोर शोर से शुरू की जा रही हैं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस मामले से जुड़े अधिकारियों और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा हैं की आने वाले दिनों में शासन प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा राशि समय पर नहीं मिलने पर वृद्ध स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है की अन्नदाता किसान भाइयों के साथ हुई धोखाधड़ी बर्दास्त के बाहर हैं ऐसा करने वालों को वें सरकार से जेल भिजवाने और नौकरी से बर्खास्त करने बीज सप्लायर फर्म को फर्जीवाड़ा करने के मामले में जेल भिजवाने एवम् किसान भाइयों के साथ हुई धोखाधडी में प्रति एकड़ 10 से 12 हजार रुपए जो राशि खर्च हुई थी उसे इस धांधली से जुड़े समस्त लोगों की संपत्ति जब्त कर उसे नीलाम कर किसानों को सरकार मुआवजा दिलाने का कार्य करें की मांग करते हैं। उचित कार्यवाही नहीं होने पर ये धरना प्रदर्शन सरकार के खिलाफ एक बड़े अनशन में भी तब्दील हो सकता है ये भी आने वाले दिनों में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही हैं।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts