ड्रीम्स प्ले स्कूल मुलताई के बच्चे पहुंचे थाना, जाना कैसे होती है पुलिसिंग

Janta darbar 24 Jitendra Kapse

ड्रीम्स प्ले स्कूल मुलताई के बच्चे पहुंचे थाना, जाना कैसे होती है पुलिसिंग

मुलताई_ नगर के ड्रीम्स प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं का एक दल मुलताई थाना पहुंचा, जहां उन्होंने थाने का भ्रमण किया और पुलिसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की कि पुलिस कैसे काम करती है।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री राजेश सातनकर ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें पुलिस के कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी और अभिभावकों से आग्रह किया कि 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने की अनुमति न दें।

थाना प्रभारी ने बालिकाओं को स्कूल, घर, और समाज में होने वाले उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी और बताया कि यदि कोई उन्हें परेशान करता है, तो वे इसकी जानकारी अपने शिक्षक या माता-पिता को अवश्य दें। इसके साथ ही, उन्होंने बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में भी समझाया और महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रिपोर्ट पुलिस को देने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ, थाना प्रभारी श्री राजेश सातनकर और अन्य लोग उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts