भव्या फाउंडेशन जयपुर राजस्थान द्वारा वर्ष 2024 के लिए दिए जाने वाले इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष बैंगलोर शहर की निवासी हिंदी शिक्षाविद पुष्पा त्रिपाठी को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। बैंगलोर के प्रतिष्ठित विद्यालय में कार्यरत हिंदी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका पुष्पा त्रिपाठी को उनके शिक्षण सेवा, साहित्य, कला के साथ- साथ समाज सेवा , कुशल वक्ता के रूप में दिए गए योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण राजस्थान के जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में 29 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
पुष्पा त्रिपाठी की इन उपलब्धियों पर संस्था के अध्यक्ष एम. वीरकुंवर, सचिव कलमनुरीकर सहित संस्था सदस्य एवं सुभाष कलंबे, प्रा. संजय नरवाडे , प्रा. शत्रुघ्न जाधव, प्राचार्य जावले, नंदीनी परांजपे , एन. आर. रेड्डी आदि ने अभिनंदन किया है और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
वरिष्ठ अध्यापिका पुष्पा त्रिपाठी ने बयाया कि एक साहित्यकार सह शिक्षिका होने के नाते मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि – “आप मुझे नहीं मेरी भाषा का सम्मान कीजिए क्योंकि भाषा है तो मैं हूं वरना तो मैं कुछ भी नहीं!” वह अपने सम्मान का सारा श्रेय अपनी भाषा हिंदी को देना चाहती हैं।