मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से एक और नए डैम बगदर स्टोरेज की स्वीकृति

Janta darbar 24 Jitendra Kapse

मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से एक और नए डैम बगदर स्टोरेज की स्वीकृति

मुलताई_ मुलताई क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से क्षेत्र को एक और नए डैम की सौगात मिली हैं। इस प्रकार विकास के लिए समर्पित विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा अपने नए कार्यकाल में अब तक कुल 10 डैमो की स्वीकृति दिला चुके हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी एडवोकेट राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से बगदर स्टोरेज बरई क्षेत्र के लिए जो नए डैम की सौगात मिली हैं उसकी अनुमानित लागत 322.92 लाख रुपए की हैं। यह लागत 108 हैक्टेयर भूमि के लिए होगी। इस प्रकार लंबे समय से क्षेत्र के वासियों द्वारा डैम की जो मांग की जा रही थी उनकी मांग को पूरा करने का काम विधायक जी द्वारा किया गया हैं। एक के बाद एक डैम की स्वीकृति कराकर विधायक द्वारा क्षेत्र के किसानों के कृषि रकबे के लिए सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि करने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। इस डैम की स्वीकृति से क्षेत्र वासियों के पेयजल संकट की समस्या भी दूर होगी। इस प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा अपने नए कार्यकाल में क्षेत्र के लिए एक के बाद एक सौगात दिलाई जा रही हैं।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश