बैतूल _मृतक रविंद्र देशमुख की आत्महत्या मामले में  आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश*

Janta darbar 24 Jitendra Kapse 7414977171

मृतक रविंद्र देशमुख की आत्महत्या मामले में  आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश*

बैतूल _दिनांक 07.10.2024 को बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख द्वारा आत्महत्या की सूचना पर थाना प्रभारी सारणी और चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची थीं।

पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देसानुसार फोरेंसिक टीम नर्मदापुरम एवम् बैतूल ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए थे।

जांच पर मृतक रविन्द्र देशमुख द्वारा बगडोना स्थित निवास स्थान पर स्वयं को पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या करना पाया गया था तथा मौके पर निरीक्षण किए जाने पर वहां से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें रविंद्र देशमुख ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, और भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह—को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया।

मृतक रविंद्र देशमुख ने अपने सुसाइड नोट में विस्तार से लिखा था कि उपरोक्त व्यक्तियों ने पैसों के लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ना दी और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाया।

मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/24 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुसाइड नोट के अवलोकन उपरान्त तथ्यों की गंभीरता से जांच की गई।  यह विवेचना की गई कि उक्त आरोपियों द्वारा मृतक को किस प्रकार से प्रताड़ित किया गया था  एवम प्रताड़ना के सम्बंध में आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं

पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी सारणी,थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एवं चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

मृतक रविंद्र देशमुख को आत्महत्या करने के लिए विवश करने वाले आरोपीगण रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों एवं उनके मिलने के हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई है व आरोपीगण अपने निवास स्थान पर नहीं पाए जाकर वर्तमान में फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अन्य राज्यों में भी टीम रवाना की गई है।
सभी आरोपियों के निवास व प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई है तथा वहां से मृतक को प्रताड़ित किए जाने संबंधी साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं ,
इस घटना में कुछ पत्रकार भी संलिप्त थे , पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इनकी शासन से अधिमान्यता निरस्त करने संबंधित कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है ,
शीघ्र ही समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश