कोतवाली पुलिस द्वारा अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मलियाढाना क्षेत्र में 27 अप्रैल को मिला था जला हुआ शव

Janta darbar 24 Jitendra Kapse 7414977171

*कोतवाली पुलिस द्वारा अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार*

*मलियाढाना क्षेत्र में 27 अप्रैल को मिला था जला हुआ शव*

दिनांक 27 अप्रैल 2024 को थाना कोतवाली, बैतूल में सूचना प्राप्त हुई कि मलियाढाना में श्यामा उईके के खेत की बंधिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है।

उपरोक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी खेड़ी और एफएसएल टीम सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शव करीब 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का है, जो अधजली अवस्था में पड़ा था। मृतक के शरीर और चेहरे पर इस कदर जलने के निशान थे कि उसकी पहचान संभव नहीं हो पा रही थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में धारा 302 और 201 भादवि के तहत प्रकरण क्रमांक 460/24 दर्ज कर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की।

*मृतक की शिनाख्त और जांच प्रक्रिया*
अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर जांच की। आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई और मृतक के हुलिये के आधार पर पहचान के प्रयास किए गए। जांच के दौरान, थाना झल्लार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाडागोहान से 25 अप्रैल 2024 को शंकर दाहीकर नामक व्यक्ति के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई। उसके परिवार से संपर्क कर शव की तस्वीर दिखाने पर परिवार ने उसकी पहचान से इंकार कर दिया। इसके बावजूद, पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन दर्ज गुमशुदगी की तस्वीर का शव से मिलान किया। संदेह के आधार पर मृतक के प्रजर्व किए गए सैम्पल और शंकर दाहीकर के परिजनों के ब्लड सैम्पल का डीएनए परीक्षण कराया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मृतक शंकर दाहीकर ही था।

*हत्या का पर्दाफाश और आरोपियों की पहचान*
जांच में पाया गया कि मृतक शंकर दाहीकर का उसकी भाभी मनीता से लगातार विवाद होता था। मनीता ने अपने भाई संदीप दाहीकर को शंकर की हत्या करने के लिए उकसाया। दिनांक 25 अप्रैल 2024 को संदीप दाहीकर अपने साथी नीलेश चौहान के साथ गाडागोहान में एक शादी समारोह में गया था, जहां से उन्होंने शंकर को शराब पीने के बहाने बुलाया। दोनों आरोपियों ने शंकर को साथ ले जाकर उसे अपने बेल्ट से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, उन्होंने पेट्रोल खरीदकर शंकर के शव को जलाया और घटना स्थल से फरार हो गए।

*गिरफ्तारी और फरार आरोपी*
घटना के बाद, दोनों आरोपी संदीप दाहीकर और नीलेश चौहान महाराष्ट्र भाग गए थे। पुलिस ने दोनों को महाराष्ट्र से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य षडयंत्रकारी मनीता फरार है।

*गिरफ्तार आरोपी*

1. संदीप दाहीकर पिता मोंग्या दाहीकर, उम्र 20 वर्ष, जाति कोरकू, निवासी बर्रा कास्या, थाना झल्लार

2. नीलेश चौहान पिता धूमधा चौहान, उम्र 20 वर्ष, जाति कोरकू, निवासी बर्रा कास्या, थाना झल्लार

*फरार आरोपी*

1. मनीता पति हीरा जी दाहीकर, निवासी गाडागोहान, थाना झल्लार

*विशेष पुलिस कार्यवाही और टीम की भूमिका*
इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन और निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से कार्य किया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक राकेश सरेयाम, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण पचौरी, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप टांडेकर, प्रधान आरक्षक ब्रिजेश रघुवंशी, दीपक कटियार, रोहित नवरेती, ओमकार, सोनी सूर्यवंशी, अभिषेक, मनोज इवने, उज्जवल, दुर्गेश वर्मा, महिला आरक्षक निर्मला, सायबर सेल और एफएसएल टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की है।

जारीकर्ता:
जनसंपर्क अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश