रंभाखेड़ी-लालावाड़ी सड़क पर ओवरलोड ट्रकों का कहर, जनता हो रही परेशान-सुधीर चौकीकर,
*आमला-* रंभाखेड़ी से लालावाड़ी को जोड़ने वाली सड़क, जिसकी क्षमता केवल 40 टन तक के वाहनों के लिए है, पर पिछले 3 महीनों से लगातार 40 टन से अधिक भार वाले ट्रक दौड़ रहे हैं। यह ट्रक रेलवे की तीसरी लाइन के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। इन भारी ट्रकों की आवाजाही से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर DRM ऑफिसर से लगातार चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, DRM ऑफिसर का कहना है कि रेलवे का काम पूरा होने के बाद सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।
सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर चौकीदार ने सवाल उठाते हुए कहा, “जब तक यह काम पूरा होगा, तब तक जनता क्या करे? क्या खराब सड़क पर चलने की परेशानी झेले? जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और सड़क को तत्काल प्रभाव से ठीक कराना चाहिए।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब हालत के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं, बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। यह सड़क क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है, जिसकी मरम्मत में देरी से जनता का जीवन प्रभावित हो रहा है।
सुधीर चौकीदार ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मुद्दे का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
जनहित में उठाया गया यह सवाल जल्द हल होगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।
रंभाखेड़ी-लालावाड़ी सड़क पर ओवरलोड ट्रकों का कहर, जनता हो रही परेशान-सुधीर चौकीकर,
- Janta Darbar 24
- November 16, 2024
- 9:11 pm
Recent Posts
मुलताई के छात्र नेता दीपेन्द्र पठाड़े बने जिला संयोजक,
वंशिका संघवी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया,
December 22, 2024
No Comments
मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर जी के जन्मदिन पर किया पौधा भेंट
December 19, 2024
No Comments
छात्रों के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ
December 18, 2024
No Comments
निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कपिंग थेरेपी केम्प का हुआ आयोजन
December 18, 2024
No Comments