भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री एवं अंबेडकर बूथ क्रमांक 116 अध्यक्ष कंचन पठाडे के घर पर बूथ कार्यशाला बैठक हुआ सम्पन्न
मुलताई _ भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री एवं अंबेडकर वार्ड मुलताई बूथ क्रमांक 116 पर आज कंचन पठाडे के घर बैठक का आयोजन किया गया, आयोजन में जिला महिला मोर्चा मंत्री कंचन पठाडे ने सभी कार्यकर्ताओं एवं लोगों को भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया एवं योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए इस संबंध में जानकारी दी, कंचन पठाडे ने बताया कि देश भर में भाजपा की सरकार गौर गरीबों तक गांव-गांव एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुविधा एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए योजनाएं निकाली जा रही है, जिसको लेकर सभी तक यह योजनाएं पहुंचना चाहिए,
इस बूथ कार्यशाला बैठक में बूथ अध्यक्ष कंचन पठाडे, पार्षद शिल्पा शर्मा, रेखा पवार, बबली पवार, रितिका परमार, संगीता नायर, शानू धोते, नवनीत, राजू पवार, धर्मेंद्र धोते, लकी पवार, शुभम पवार, अभिषेक अग्रवाल, ज्योति सिंग, दीप्ति परमार, प्रेमलता विश्वकर्मा, अंबिका चौहान, नीता तिवारी, भावना मराठा, प्रेमलता मराठा, विनोद पठाडे, सुभाष ताइवाड़ी सहित भाजपा महिला मोर्चा की बहने एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।