Janta darbar 24 Jitendra Kapse
कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, जुआ खेलते 8 आरोपी पकड़ाए
बैतूल _पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:
दिनांक 28.11.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर ग्राम छुरी पाढर में एक साथ 03 जुआ फड़ों पर दबिश दी। पुलिस ने मौके पर ताश पत्तों से हार-जीत का जुआ खेल रहे 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 08 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जुआ फड़ ग्राम छुरी पाढर में गोलू उर्फ प्रवीण राठौर निवासी पाढर द्वारा संचालित किया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजेश पिता सुक्का सूर्यवंशी (38) निवासी ग्राम सिवनपाट, थाना चोपना
- नितीश कुमार पिता किशन लाल चौहान (30) निवासी ग्राम कटंगी, थाना चोपना
- मुकेश वाडिवा पिता धीरज वाडिवा (26) निवासी ग्राम छुरी, कोतवाली
- सतीश कहार पिता नन्नेलाल कहार (34) निवासी पाढर
- आकाश पिता राम बाबू उत्तर बिल्ली (21) निवासी वार्ड नं. 03, हाल निवासी छुरी
- किशन चौरसिया पिता रमेश चौरसिया (30) निवासी पटवारी कॉलोनी, राम नगर, गंज बैतूल
- मनोज उईके पिता फकीरा उईके (34) निवासी ग्राम छुरी
- प्रकाश पिता घुडल्या चौकीकर (58) निवासी वार्ड नं. 02, विजय नगर, सारनी जप्त सामग्री:
–03 ताश की गड्डी
–07 मोबाइल (कीमत लगभग ₹72,000)
–नगद ₹11,070
कार्यवाही में शामिल पुलिस दल:
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक दिनेश कुमरे, सहायक उपनिरीक्षक अजय अजनेरिया, प्र. आर. 185 अरविंद, आर. 56 नितिन चौहान, आर. 369 शिव कुमार, आर. 344 मदनलाल, आर. 703 प्रदीप, आर. 83 अनिल, आर. 646 प्रफुल्ल, एवं आर. 528 महेश नगदे ने विशेष भूमिका निभाई।
जारीकर्ता:
PRO Police, Betul