सडक़ निर्माण के एक्सटेंशन की मंजूरी के लिए दस लाख की रिश्वत लेते एसई पीडब्ल्यूडी गिरफ्तार

लोकायुक्त भोपाल की टीम ने नर्मदापुरम पहुंचकर एसई लोक निर्माण को पकड़ा

•बैतूल जिले में सडक़ निर्माण के एक्सटेंशन के लिए मांगी थी बीस लाख की रिश्वत

janta darbaar 24 Jitendra Kapse

*एमपी ब्रेकिंग न्यूज*

सडक़ निर्माण के एक्सटेंशन की मंजूरी के लिए दस लाख की रिश्वत लेते एसई पीडब्ल्यूडी गिरफ्तार

लोकायुक्त भोपाल की टीम ने नर्मदापुरम पहुंचकर एसई लोक निर्माण को पकड़ा

बैतूल जिले में सडक़ निर्माण के एक्सटेंशन के लिए मांगी थी बीस लाख की रिश्वत

मध्यप्रदेश / नर्मदापुरम सडक़ों के निर्माण कार्य का एक्सटेंशन के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने नर्मदापुरम लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डीएसपी अनिल बाजपेयी के नेतृत्व में नर्मदापुरम पहुंची टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक बृज बिहारी पांडेय, आरक्षक राजेन्द्र, पवन, मनमोहन साहू शामिल थे।



बताया गया है कि आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उनकी फर्म द्वारा मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सडक़ों का निर्माण कराया था, जिसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण एसई नर्मदापुरम डिवीजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोल के पास लंबित है, जिसके निराकरण के लिए श्री तिरोल द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज श्री तिरोले अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदा पुरम डिवीजन को आवेदक से 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

दस लाख की रिश्वत लेते एसई पीडब्ल्यूडी गिरफ्तार

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts