Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट
खतेड़ा में सरकारी ज़मीन पर अवैध खनन, ग्रामीणों ने कोटवार पर लगाए आरोप – कोटवार ने बताया बेबुनियाद
आमला- ग्राम पंचायत ठानी के ग्राम खतेड़ा में सरकारी ज़मीन पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कोटवार और बटाईदार मिलकर जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी निकाल रहे हैं, जिसका उपयोग खेतों में ईंट निर्माण के लिए किया जा रहा है।
ग्रामीण रामसिंह टेकाम, मंसाराम परते और दिलीप परते ने बताया कि जिस स्थान पर खनन हो रहा है, वहां पहले महू के पेड़ और अन्य हरियाली थी। पेड़ों को काटकर जलाने में उपयोग किया गया, और जेसीबी मशीन से उनकी जड़ें तक उखाड़ दी गईं। ग्रामीणों के अनुसार यह कार्य बिना किसी वैधानिक अनुमति के किया जा रहा है, जो खनिज अधिनियम और पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित विभाग इस अवैध गतिविधि पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस संबंध में जब कोटवार दिनेश बामने से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मेरे द्वारा कोई खनन नहीं किया गया है, और न ही मेरे खेत में ईंट निर्माण किया जा रहा है। मुझ पर लगाए गए आरोप गलत हैं।”
वहीं, तहसीलदार रिचा कौर ने कहा कि उन्हें इस विषय में पहली बार जानकारी मिली है और मामले की जांच शीघ्र की जाएगी।

