जय भवानी जय शिवाजी से गूंज उठा जम्बाडा ग्राम

Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट

जय भवानी जय शिवाजी से गूंज उठा जम्बाडा ग्राम

आमला -शिवाजी जयंती के अवसर पर आज ग्राम जम्बाड़ा की गली गली जय भवानी जय शिवाजी के नारे से गुंजायमान हो उठी।ग्राम जम्बाड़ा में शिवाजी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।ग्राम में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में  घोड़े पर सवार होकर शिवाजी की विशाल शोभा यात्रा निकली।ग्राम में शोभा यात्रा में बैंड बाजा डी जे की धुन पर देशभक्ति गीतों ने शोभा यात्रा को और भावपूर्ण बना दिया।शोभा यात्रा ग्राम के युवा सरपंच रामचंद्र देशमुख के नेतृत्व में निकाली गई।शोभा यात्रा अंत में ग्राम में स्थित शिवाजी प्रतिमा के समक्ष पहुंची यहां पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।बाद में मिष्ठान का वितरण हुआ तथा सभी को प्रसादी का वितरण हुआ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे आदि शामिल थे।सभी ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम मेंसरपंच रामचंद्र देशमुख,धन्ना जी डोंगरे, अजेश चढ़ोकार, मयूर सराटकर, मोहित गव्हाड़े ,धीरज अडलक, नारायण जी डोंगरे रामदयाल सोनी उपसरपंच दीपक वा,  सचिव सरवन मर्सकोले,जी आर एस दौलत डेगे,सहित  समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts