मुलताई में सूर्यपुत्री माँ ताप्ती की पावन नगरी में भव्य सूर्य महायज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण का स्थल का एसडीएम अनीता पटेल ने किया निरीक्षण

Janta darbar24 एडिटर इन चीफ जितेंद्र कापसे

मुलताई में सूर्यपुत्री माँ ताप्ती की पावन नगरी में भव्य सूर्य महायज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण का स्थल का एसडीएम अनीता पटेल ने किया निरीक्षण

मुलताई – सूर्यपुत्री माँ ताप्ती जी की पवित्र नगरी मुलताई में आगामी सूर्य महायज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु श्री राम मंदिर भूमि मेला ग्राउंड पर तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में मुलताई अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अनीता पटेल ने कार्यक्रम स्थल का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य मार्गों का जायजा लिया और मानसून को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

श्रीमती पटेल ने यज्ञ स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है और इसे सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर धर्माचार्य श्री सोमेश परसाई के शिष्यों ने भी यज्ञशाला, भोजनशाला और पार्थिव शिवलिंग निर्माण स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। शिष्यों ने स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति और बिजली व्यवस्था की विस्तार से जांच की और संबंधित समिति को आवश्यक सुझाव दिए।

निरीक्षण में प्रमुख रूप से श्री सुरेन्द्र राठौर, श्री गोलू उघड़े, श्री दिनेश कालभोर, श्री गगन साहू, श्री पवन मालवीय, श्री महेन्द्र साहू, श्री धनश्याम सोनी एवं श्री लोकेश यादव उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की भव्यता एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक कार्यों में योगदान देने का संकल्प लिया।

धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत यह आयोजन आगामी दिनों में श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव का केंद्र बनेगा। यज्ञ और पार्थिव शिवलिंग निर्माण के माध्यम से नगरवासियों और आगंतुकों में उत्साह एवं भक्ति भाव का संचार होगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts