लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश – कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह ने टीएल बैठक में की सख्त समीक्षा

Janta darbar24 छिंदवाड़ा से दीपक चंद्रवंशी की रिपोर्ट

लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश – कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह ने टीएल बैठक में की सख्त समीक्षा

छिंदवाड़ा। जिले के प्रशासनिक कार्यों में गति लाने और जनसुनवाई से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा (टीएल) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलेभर से प्राप्त शिकायतों और निर्देशों के निपटान की स्थिति की गहराई से पड़ताल की गई।

कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से प्राप्त लंबित मामलों की समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा में समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण केवल संख्या में नहीं, बल्कि गुणवत्ता में भी संतोषजनक होना चाहिए, ताकि आम जनता को राहत मिले।

उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड विजिट करते हुए समस्याओं की वास्तविक स्थिति को समझें और स्थायी समाधान की दिशा में कार्य करें।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल एवं श्री आर.के. मेहरा सहित सभी जिला स्तरीय विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम एवं खंड स्तरीय अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए और अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया।

प्रशासनिक सक्रियता की मिसाल
यह बैठक प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें शासन की योजनाओं एवं जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनशिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया जा रहा है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts