Jantadarbar.com Jitendra Kapse
कांग्रेस सेवा दल द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गए
छिंदवाड़ा _कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के असुर पर उनकी प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने जीवन के संबंध में संबोधित किया उनके अनुसार चलकर अपने जीवन को सफल बनाए इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवार की वरिष्ठ नेता उपस्थित थे इस अवसर पर सुरेश कपाले जी ने संचालन किया
कांग्रेस सेवा दल द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कांग्रेस भवन में कांग्रेस से बदल के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में पूरे देश भर में मनाया जाता है इस संगोष्ठी में जिले को वरिष्ठ कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी गुंजन शुक्ला दीपक बाजपेई शिव कुमार शीशराम देशराज भास्कर प्रशांत खडककर शबाना यास्मीन खान करिश्मा डेहरिया आदि स्वामी विवेकानंद जी के बारे में कहा सुरेश कपाले ने मंच का संचालन किया इस अवसर पर सेवा दल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिसमें वासुदेव शर्मा, संजय परतेती, हेम बाबू सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान, पप्पू यादव, अजय मेद, डॉक्टर शबाना यासीन खान, देशराज बारस्कर, गजेंद्र इंदौर का, रमेश बेले, शेषराव उईके, संजय विश्वकर्मा, सतीश डेहरिया, अर्जुन निकोसे, राजेश धुर्वे, मुन्ना धुर्वे, रेनू तिवारी नजमा मंसूरी शिवानी मरापे नूरजहां खान अर्चना करमिले, सिंधु यादव, उषा घोगरे, केशव राव चरपे, सेवक राम साहू, अंबर दाढ़े, चिंटू काले आदि कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी उपस्थित थे।