Janta darbar24 Jitendra Kapse
शासकीय महाविद्यालय आठनेर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया
बैतूल _शासकीय महाविद्यालय आठनेर में प्राचार्य डॉ. डी.एन खासदेव के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत बाइक रैली कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय से रैली निकालकर बरखैड गांव तक गए जिससे एड्स जागरूकता के लिए नारे के माध्यम से ग्रामीणजनो को ऐड के प्रति सचेत किया। महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान वाला का आयोजन भी किया गया।

जिसमें शासकीय सामुदायिक केंद्र आठनेर से डॉ. शरद जीतपूरे द्वारा एड्स फैलने के संपूर्ण स्रोतों की जानकारी विद्यार्थियों को दिया गया। डा.अंकित शिवहरे द्वारा एड्स के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई अंत में डॉ. संजय बरपेटे द्वारा एड्स के रोकथाम के ऊपर विस्तृत जानकारी दिए एवं एड्स संबंधी वर्तमान में बढ़ते मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी दिए एवं कहां की कई सावधानी में ही सुरक्षा है, यहां ला इलाज बीमारी है रेड रिबन कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर दीवान सिंह बरिया द्वारा भी प्रतिरक्षा तंत्र किस तरह से कमजोर होता है के बारे में विस्तार जानकारी दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गजानन ठाकरे द्वारा किया गया एवं अंत में डॉ विनोद चौरसे द्वारा आभार दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई प्रभारी डॉ. सरोज पाटिल, प्रोफेसर वर्जीनिया दवनडे, कमलेश पाटील एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं समस्त शैक्षणिक और गैर – शैक्षणिक स्टॉप उपस्थित थे।
