Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट
बेल नदी के उद्गम स्थल पर जल गंगा संवर्द्धन के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित
आमला पवित्र सरोवर की सफाई कर जल स्रोत को सदानीरा बनाए रखने हेतु श्रमदान
आमला (बैतूल)। बेल नदी के पंखा स्थित उद्गम स्थल पर जल गंगा संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों—जन अभियान परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार, श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन आदि के कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने और उन्हें सदानीरा बनाए रखने के उद्देश्य से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पवित्र सरोवर की सफाई की गई, जिसमें कूड़ाकरकट, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट बाहर निकाले गए। इस पुण्य कार्य हेतु उपस्थित जनों ने श्रमदान किया तथा जल कलश की पूजा-अर्चना कर जल संरक्षण के प्रति आस्था प्रकट की।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार श्री समेले जी, आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार, मप्र जन अभियान परिषद आमला के ब्लॉक समन्वयक श्री अरविंद माथनकर, गायत्री परिवार के प्रमुख श्री शिशुपाल डडोरे, एवं कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार एडवोकेट श्री राजेंद्र उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मनोज विश्वकर्मा, आशीष कोकने, सुनील सोनी, किशोराव, नितेश साहू, नीलेश मालवीय, नर्मदाप्रसाद सोलंकी, मो. सफी खान, राजू मदान सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मित्रों ने भी भाग लिया। वहीं, ओरियंटल कंपनी के श्री रजनीश जी ने तालाब की खुदाई और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु सहयोग और सहमति प्रदान की।
बड़ी संख्या में लोगों ने इस अभियान में भाग लेते हुए श्रमदान किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। बैतूल जिले की जीवनदायिनी नदियों में से एक बेल नदी के उद्गम स्थल पर यह अभियान चलाकर जल गंगा संवर्द्धन कार्यक्रम को सार्थक दिशा दी गई।
