जनता दरबार 24 आमला से कमलेश माकोड़े की खास रिपोर्ट
आमला में धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस
बैतूल _ आमला में शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में झंडा फहराकर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस pt .Sls स्कूल में झंडा फहराकर बच्चो को लड्डू बाटकर गणतंत्र दिवस मनाया गया, स्कूल की प्राचार्य एवं सभी शिक्षक ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर बच्चों को बताया कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है, वही भीम नगर स्थित गुरु नानक हाई सेकेंडरी स्कूल मैं भी बहुत धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया, बच्चों ने सरस्वती वंदना कर देश भक्ति गीत गाकर बहुत से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करें गए कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक नरवर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एस एस पंडागरे के नेतृत्व में हुआ,
स्कूल के प्राचार्य मुकेश नाइक सर, जी.जी एस साहू प्रभारी. रिटायर्ड रोबिन जैकप सर एवं सभी समस्त शिक्षक स्टाफ ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
