भोपाल संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट

भोपाल संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

आमला।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला के छात्र-छात्राओं ने 24 से 26 अप्रैल तक भोपाल, इंदौर, महू और ग्वालियर में आयोजित 54वीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक हैं। विद्यालय में छात्रों को उनकी रुचि और खेल प्रतिभा के अनुसार प्रशिक्षण और अवसर प्रदान किए जाते हैं, जिससे वे हर स्तर पर उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं।

प्राचार्य कटियार ने जानकारी दी कि केवी ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र वर्ग (14 वर्ष) की खो-खो टीम ने मंदसौर को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 17 वर्ष समूह ने रजत पदक जीतते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं छात्राओं की खो-खो टीम ने 14 वर्ष और 17 वर्ष समूह में कांस्य पदक अर्जित किया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय के एक छात्र ने लॉन टेनिस में स्वर्ण पदक तथा दूसरे छात्र ने रजत पदक प्राप्त किया। वॉलीबॉल अंडर-17 छात्रा वर्ग ने रजत पदक और छात्र वर्ग ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया — अंडर-14 में 400 मीटर दौड़ में रजत और कांस्य पदक, अंडर-17 में 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक तथा डिस्कस थ्रो में रजत एवं कांस्य पदक, और अंडर-19 में 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अर्जित किए।

विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर आमला नगरवासियों, अभिभावकों, शिक्षकों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। सभी ने प्राचार्य मदन मोहन कटियार, खेल शिक्षक सचिन हुड्डा, रोशन तथा अन्य सहयोगियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह नगर का नाम रोशन करने की कामना की है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts