Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट
कलेक्टर-एसडीएम के आदेशों की अवहेलना: आमला सिविल अस्पताल में अब तक चालू है स्टैंड ठेका
आमला (बैतूल)।सिविल अस्पताल आमला में प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम अवहेलना का मामला सामने आया है। यहां संचालित मोटरसाइकिल स्टैंड का ठेका कलेक्टर और एसडीएम बडोनीया द्वारा निरस्त किए जाने के बावजूद आज तक चालू है। आरोप है कि बीएमओ अशोक नरवरे ने इन आदेशों को नजरअंदाज करते हुए ठेके को निरस्त नहीं किया।
बीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
अस्पताल में तैनात बीएमओ अशोक नरवरे पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं। आरोपों के अनुसार, सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी अस्पताल द्वारा नहीं दी जाती। नरवरे के कार्यकाल में अस्पताल में घोटालों और भाई-भतीजावाद के कई मामले सामने आए हैं।
गर्भवती महिला से बदसलूकी का मामला
वार्ड क्रमांक 14, भीमनगर आमला निवासी संध्या उइके ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ गर्भवती जांच के लिए अस्पताल गई थी। वापस लौटते समय स्टैंड के ठेकेदार के कर्मचारी ने पहले पैसे लिए, फिर बिना रसीद दिए दुबारा पैसे की मांग की। विरोध करने पर कर्मचारी ने गाली-गलौच और धमकी दी। महिला द्वारा घटना का वीडियो भी बनाया गया है।
जनता में आक्रोश, प्रशासन मौन
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टैंड के कर्मचारी आए दिन मरीजों और उनके परिजनों से गाली-गलौच कर अवैध वसूली करते हैं। मुलताई सरकारी अस्पताल का स्टैंड ठेका निरस्त किया जा चुका है, तो आमला में अब तक यह कार्रवाई क्यों नहीं हुई, यह बड़ा सवाल है।
मांग: बीएमओ पर कार्रवाई व ठेका तत्काल निरस्त हो
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मांग की है कि बीएमओ अशोक नरवरे के खिलाफ सख्त जांच कर कार्रवाई की जाए तथा सिविल अस्पताल आमला का ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।