शायकीय महाविद्यालय में परीक्षार्थी की जगह फर्जी युवक दे रहा था परीक्षा, प्रबंधन ने मुन्नाभाई पुलिस को सौंपा

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

मुलताई

शायकीय महाविद्यालय में परीक्षार्थी की जगह फर्जी युवक दे रहा था परीक्षा, प्रबंधन ने मुन्नाभाई पुलिस को सौंपा

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई, जिला-बैतूल (म.प्र.)

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर के शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार सुबह परीक्षार्थी की जगह एक फर्जी युवक को परीक्षा देते महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पकड़ा गया है। पूरे मामले में युवक के संतोषप्रद जवाब नही देने से पुलिस के हवाले किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक । में सुबह 9 बजे से फाउंडेशन थर्ड का पेपर शुरू हुआ था जिसमे 51 विद्यार्थी पेपर दे रहे थे। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद शिक्षक दिनेश सोमकुंवर को संदेह हुआ कि परीक्षार्थी ऋतिक पिता दिलीप सिंह ठाकुर निवासी मासोद के स्थान पर कोई अन्य युवक परीक्षा दे रहा है। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो प्रवेश पत्र तथा उपस्थिति पत्र पर फोटो मैच नही हुई, जिससे तत्काल महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले युवक भ्रमित करता रहा लेकिन बाद में उसने यह स्वीकार किया कि वह ऋतिक नही चेतन अमरूते निवासी मासोद है। सूचना पर डायल 100 द्वारा युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि फाउंडेशन थर्ड का यह पांचवा पेपर था जिसमे उक्त युवक फर्जी तौर पर चार पेपर दे चुका है। प्राध्यापक कालभोर ने बताया कि कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच की जा रही है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts