बैतूल_ अन्याय को कभी ना करें सहन – पचौरी””
“”हमारा आत्मविश्वास ही है हमारे सफलता की सीढ़ी- कुरैशी””
“”मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम””

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

आठनेर

“”अन्याय को कभी ना करें सहन – पचौरी””
“”हमारा आत्मविश्वास ही है हमारे सफलता की सीढ़ी- कुरैशी””
“”मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम””

सम्मान करते हुए


बैतूल _ आठनेर / मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम आठनेर के छात्र-छात्राओं द्वारा अध्ययन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर के प्राचार्य एस पचौरी सर एवं सहायक शिक्षक कुरैशी सर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिथि परिचय,अतिथि स्वागत एवं स्वागत गीत के पश्चात अतिथि द्वारा का सम्मान शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य एस पचौरी ने कहा की जीवन में कभी हमारे कार्यों से किसी का अहित ना हो इसका ध्यान रखना चाहिए।हमारे कारण कोई दुखी नहीं होना चाहिए,अपनी समर्थ के अनुसार आवश्यतामंद लोगो का सहयोग और जीवन में अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाना चाहिए।अन्याय सहना अन्याय को बढ़ावा देना ही है।सहायक शिक्षक कुरैशी सर ने कहा कि जीवन की हर परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास को जिंदा रखना चाहिए।हमारा आत्मविश्वास हमें जीवन की विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।आत्मविश्वास ही सफलता की सीढ़ी है। छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के साथ बताए गए कार्य अनुभव एवं स्मृतियों को सांझा किया। समाज कार्य में स्नातकोत्तर(अंतिम वर्ष) के छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक संतु मस्की,मेंटर गोवर्धन राने,सतीश ठाकरे, दिनेश साकरे, राजेंद्र पांसे,आशुतोष सिंह चौहान नवांकुर संस्था अध्यक्ष कैलाश आजाद,देवीदास गावंडे, देवीदास गावंडे,दिनेश माकोड़े,राजू सलाम सहित बड़ी संख्या में सी एम सी एल डी पी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेंटर आशुतोष सिंह चौहान द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण,शांति मंत्र पाठ एवं स्वल्पाहार के साथ किया गया।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts