बैतूल जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, नर्स का वेतन का काटने के निर्देश,मिली अव्यवस्था

औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अस्पताल में मिली भारी अव्यवस्था

कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

बैतूल

कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, मिली अव्यवस्था, नर्स का वेतन का काटने के निर्देश

बैतूल _ बुधवार शाम को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल बैतूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अस्पताल में अव्यवस्था मिली है। अव्यवस्था पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे जिला अस्पताल के ट्राम सेंटर का निरीक्षण किया है। ट्राम सेंटर महिला वार्ड में गंदगी मिली है। प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि एक नर्स की लापरवाही मिली है जिसका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के मुख्य गेट के पास अतिक्रमण कर पान गुटके की दुकान लगाई थी जिसे हटाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में पान गुटके की दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगाया है। अस्पताल के पास कोई गुटखा पाउच बेचते पाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में किसी प्रकार से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गुरुवार फिर पहुंचेंगे अस्पताल
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि अस्पताल में जाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार सुबह फिर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी जाएगी। अस्पताल में मरीजों को भोजन अच्छा नहीं मिलने की शिकायत मिली है। भोजन शाला पहुंचकर भोजन को भी चेक किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल के अन्य वार्ड में भी पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ रविकांत उइके, आरएमओ रूपेश पद्माकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts