मुलताई _नगर के सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पर बस से उतार कर छात्रों को पीटने का छात्रों ने लगाया आरोप मामला पहुंचा थाने

janta darbaar 24 Jitendra Kapse

नगर के सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पर बस से उतार कर छात्रों को पीटने का छात्रों ने लगाया आरोप मामला पहुंचा थाने।

मुलताई – नगर के सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पर बस से उतार कर छात्रों को पीटने का छात्रों आरोप लगा है जिसको लेकर कुछ छात्र मुलताई थाना पहुंचे। छात्रों ने बताया स्कूल कि छुट्टी होते है हम कामथ जाने वाली स्कूल बस में आकर बैठ गए, तब कुछ देर बाद उपराले सर बस में आए और सीधे बोलने लगे कि छात्रावास के जितने भी छात्र है, सब बस से उतर जाए और गेट पर ही एक छात्रा को पकड़ कर पीटने लगे, जिसके डर के कारण बाकी सभी बच्चे बस से फटाफट नीचे कूदने लगे एवं अपनी जान बचाने लगे। जिसके बाद उपराले सर ने बच्चों के साथ जमकर मारपीट की, बच्चों ने बताया कि टीचर उपराले ने कहा कि 7 दिन बस में स्कूल नहीं आओगे और डराने धमकाने लगे जिसके बाद हम कुछ भईया लोगो की मदत से थाने पहुंचे। बच्चों ने आबिती सुनाई, जिस के बाद सीएम राइज स्कूल के दो छात्र की पुलिस ने सरकारी अस्पताल में एमएलसी कराई, पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। शिक्षक उपराले को थाने बुलाया गया लेकिन शिक्षक उपराले का मोबाइल बंद होने की वजह से कोई संपर्क नहीं हुआ, इधर छात्रावास के अधीक्षक एवं स्कूल के प्राचार्य भी थाने पहुंच गए हैं एवं मामले की जांच को लेकर पुलिस से बात चल रही है पुलिस ने बस ड्राइवर एवं महिला टेंडर को भी थाने बुलाया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts