बैतूल _साईखेड़ा पुलिस ने अपहरण कर दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया
दो माह पूर्व आरोपी ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर इंदौर ले जाकर जबरन दुराचार करने का मामला
बैतूल मुलताई_ नाबालिक बालिका का अपहरण कर इंदौर ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को साईखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया बीते 24 मई को फरियादी द्वारा थाने में अपनी पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सांईखेड़ा में अपराध कायम कर प्रकरण विवेचना में लेकर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई। मुखबिर द्वारा बालिका के इंदौर में होने की सूचना मिलने पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में और एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में टीम गठित कर इंदौर रवाना किया गया। टीम में शामिल प्रधान आरक्षक विनय जायसवाल,दिलीप झरबडे, आरक्षक विकास जैन, विनोद साहू और अविनेश चौरे ने इंदौर में बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर बालिका को दस्तयाब किया । बालिका ने पूछताछ के दौरान बताया आरोपी यश साहू द्वारा शादी का लालच देकर उससे शारीरिक सबंधं बनाए ।उसके बाद बहला फुसलाकर कर इंदौर ले गया। जहां आरोपी यश साहू द्वारा डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया । पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 366ए ,450, 376(2)(एन) और पॉक्सो एक्ट की धारा का इजाफा कर आरोपी यश पिता गुरूप्रसाद साहू निवासी रतनगंज तीसरा नागौबा मंदिर, थाना नागपुरी गेट ,जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायालय मुलताई में पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सांईखेड़ा मुकेश ठाकुर, प्रआर. 25 विनय जायसवाल. 529 दिलीप झरबड़े, आर.62 विकास जैन, 603 विनोद साहू, 410 अविनेश चौरे की सराहनीय भूमिका रही ।