मध्यप्रदेश _एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम राइज स्कूल के शिक्षक दीपक उपराले द्वारा दो छात्रों के साथ मारपीट करने खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन,

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगभग 3 घंटे चला प्रदर्शन, पुलिस एवं तहसीलदार के समझाइश के बाद धरना प्रदर्शन से उठे एबीवीपी कार्यकर्ता

सीएम राइज स्कूल के दो छात्रों साथ मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन


मुलताई _नगर के सीएम राइज स्कूल में अध्यनरत दो छात्रों के साथ  शिक्षक द्वारा मारपीट कर स्कूल बस में बैठने से रोकने के प्रकरण में  मंगलवार को अभाविप कार्यकर्ताओं  ने स्कूल के सामने से गुजरने वाले रोड पर प्रदर्शन किया और मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि सीएम राइज स्कूल में कामथ के छात्रावास में रहने वाले छात्र अध्ययन करने आते हैं। छात्र सीएम राइज की बस से स्कूल पहुंचते हैं। बीते 3 अगस्त  को दो छात्रों ने शिक्षक दीपक उपराले पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।इस घटना को लेकर मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे के दरमियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दीपेंद्र पठाडे सहित परिषद के कार्यकर्ता सीएम राइज स्कूल पहुंचे और स्कूल के सामने जाने वाले रेलवे स्टेशन मार्ग पर धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

परिषद के कार्यकर्ताओं के मार्ग पर बैठ जाने से इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी अवरुद्ध हो गई ।धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी । लेकिन कार्यकर्ता शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। उसके बाद दोपहर 2.30 बजे प्रभारी तहसीलदार गोवर्धन पाठे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं से चर्चा की। साथ ही प्रकरण की 5 दिन में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देखकर धरना समाप्त कराया। परिषद के कार्यकर्ताओं में एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर  किशोर अधिनियम 2015 और आर टी ई. अधिनियम 2009 के तहत जाँच कर शिक्षक दीपक उपराले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया  बीते 3 अगस्त को  विद्यालय की छुट्टी के पश्चात जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति  छात्रावास कामथ में रहने वाले विद्यार्थी छात्रावास जाने के लिए स्कूल बस में बैठे तो विद्यालय के सामने ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक उपराले द्वारा बस में चढ़कर  छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ मारपीट की और  बस से  छात्रावास के सभी विद्यार्थियों को  नहीं जाने दिया गया और शासन द्वारा दी गई सुविधाओं से वंचित किया गया। ऐसे शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में रहेंगे तो भविष्य में किसी बच्चे के साथ कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है।


परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मानवता को शर्मसार करने वाले और विद्यार्थियों के साथ ऐसा गैर जिम्मेदाराना क्रूर रवैया रखने वाले शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही यह भी बताया है कि घटना विद्यालय की सामने की है जहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts