
बैतूल _ 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मुलनिवासी आयोजित रामरख्यानी स्टेडियम सारनी में
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मुलनिवासी दिवस का भव्य समारोह सारनी के रामरख्यानी स्टेडियम सारनी में
10 हजारों से ज्यादा लोगों की समारोह शामिल
सर्व आदिवासी समाज संगठन वह पारम्परिक जनजागृति सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य समारोह का आयोजित होगी। आयोजन समिति अध्यक्ष रुपलाल इईके, मन्तु सलाम एडवोकेट राकेश महाले, ने बताया कि इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास से नगरपालिका क्षेत्र सारनी वह ग्रामीण क्षेत्र के सहयोग 9 अगस्त विश्व आदिवासी मूलनिवासी भव्य रुप से आयोजन होता है इस वर्ष भी जल जंगल जमीन जीवन बचावो आंदोलन म प्र संवैधानिक अधिकारों की जनजागृति करने वह अपने धर्म भाषा संस्कृति को सहजने के लिए 9 अगस्त पुरे भारत ही नहीं पुरे विश्व में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राज्यमंत्री दुर्गा दास इईके जी क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पडागे जी मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार विशेष उपस्थित होगे। वही मुख्य वक्ता में के रूप में महाराष्ट्र से मन्ना दारसिबे जी, महाराष्ट्र जनक्रांति सेना, शंतिराज कुसराम गोंडवाना गौड महासभा के कीराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने विचार व्यक्त करेगें। समिति ने सभी शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के जनता को अधिक अधिक संख्या में समारोह सादर आमंत्रित किया हैं ।