बैतूल _मुलताई अभिभाषक संघ अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुलताई थाने में पुलिस बल बढ़ाने एवं पुलिस विभाग में भर्ती करने, मुल्ताई बोरदही रेलवे फाटक की समस्या से छुटकारा दिलाने, राजस्व प्रकरण एवं लोक सेवा के मामलों को अच्छे से निपटाने, नगर में हो रही चोरियों एवं अपराध लूटपाट पर अंकुश लगाने को लेकर

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse



अभिभाषक संघ अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुलताई थाने में पुलिस बल बढ़ाने एवं पुलिस विभाग में भर्ती करने, मुल्ताई बोरदही रेलवे फाटक की समस्या से छुटकारा दिलाने, राजस्व प्रकरण एवं लोक सेवा के मामलों को अच्छे से निपटाने, नगर में हो रही चोरियों एवं अपराध लूटपाट पर अंकुश लगाने को लेकर

बैतूल _अभिभाषक संघ मुलताई द्वारा आज गुरुवार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम मुलताई अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, नगर में हो रहे अपराध, लुटपाट एवं चोरीयों पर अंकुश,लगाये जाने में नाकाम पुलिस थाना मुलताई,पुलिस थाना मुलताई में पदस्थ स्टाफ व कर्मचारी चुस्त मुस्तैद नहीं होने से आपराधिक गतिविधियो को बढावा मिल रहा है। ऐसी स्थिति में मुलताई नगर में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों एवं कोरिया की वारदात बढ़ रही है।


पुलिस थाना मुलताई पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था तत्काल कराये जाने एवं पुलिस विभाग में भर्ती करायी जाने को लेकर भी सौंपा ज्ञापन

अभिभाषक संघ द्वारा बताया गया कि मुलताई जिले का सबसे बड़ा थाना है और सबसे बड़े थाने में पुलिस बल कम है जिससे अवैध गतिविधियां एवं अपराधिक लोग चोरी की घटनाएं ऐसी लगातार हो रही है जहां पुलिस बल कम होने के कारण चौक चौराहा पर पुलिस नजर नहीं आती एवं अभिभाषक संघ ने पुलिस विभाग में भर्ती कराए जाना चाहिए, जिससे हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

मुलताई खेडली-बोरदेही रोड पर बना रेल्वे फाटक बार-बार बंद कर आवागमन मार्ग अवरूद्ध किये जाने को लेकर भी सौंपा ज्ञापन शासकीय महाविद्यालय, रामनगर,कबिर कालोनी, एवं आधा ताप्ती वार्ड, व पटेल वार्ड स्थित है जिसमें अधिवक्ता संघ मुलताई के कई वरिष्ठ अधिवक्तागण, मुंशीगण एवं पक्षकारो का गृह निवास ग्रांम चन्दोराखुर्द, करपा, खेडली, बोरदेही, मोरखा है।  परन्तु कुछ दिनों से पी०डब्लू०आई० रेल्वे अधिकारी आमला एवं नागपुर के आदेशानुसार बार-बार रेल्वे फाटक को बंद कर दिया जाता है, जिसको लेकर अभिभाषक संघ द्वारा बताया गया कि रेलवे फाटक बंद किया जाने को लेकर दूसरा कोई विकल्प बनाया जाए


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे राजस्व प्रकरणों अभियान में राजस्व प्रकरण व कार्यवाही का निराकरण गुण दोषो के आधार पर किये जाने एवं लोक सेवा के
माध्यम से प्राप्त प्रकरण में हये विलंब से न्यायालय में प्रस्तुत होने पर समय-सीमा में प्रकरण प्रस्तुत दिनांक देय समय सीमा मानी जावे।
अभिभाषक संघ मुलताई द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें निराकरण करें, ज्ञापन सौंपने वालों में अभिभाषक संघ मुलताई अध्यक्ष अधिवक्ता सीएस चंदेल, अधिवक्ता प्रवीण माने, अधिवक्ता फैजान शेख,अधिवक्ता चमनलाल बोरबन, अधिवक्ता संदीप भार्गव, अधिवक्ता प्रशांत भार्गव, अधिवक्ता शिवप्रसाद साहू, अधिवक्ता महेश राठौर, अधिवक्ता सुनील बिहारीया, अधिवक्ता चेतराम वानखेडे, अधिवक्ता गुणवंत नींबुलकर, एवम अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गण सदस्य गण उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts