सिवनी_लखनादौन ब्लॉक के ग्रामीण मूलभूत सुविधा और बच्चे पढ़ाई से हो रहे हैं वंचित क्या कोई जनप्रतिनिधि देगा ध्यान

Janta darbaar 24 _सिवनी से सोमनाथ धार्मिक की रिपोर्ट


ग्रामीण मूलभूत सुविधा और बच्चे पढ़ाई से हो रहे हैं वंचित क्या कोई जनप्रतिनिधि देगा ध्यान

सिवनी _लखनादौन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बदनौर की ग्राम डूंगरिया मॉल 400 से 500 जनसंख्या रहती है जहां पर एक पुलिया डाली गई है और वहां से पानी निकाल जाता है लेकिन कई सालों से ग्रामीण पुलिया के ऊपर पानी बहने के कारण परेशान है अपने जरूरी काम छोड़कर बच्चों को पढ़ाई के लिए पानी भरे नाले से जीवन खतरे में लेकर पढ़ाई करने पहुंचते हैं और अगर थोड़ा सा भी पानी गिर जाता है तो उनके कई दिनों तक मुख्यालय से और ग्राम पंचायत से रास्ता ही कट जाता है ना वह गांव से बाहर निकाल पाते हैं और ना किसी भी कार्य को कर सकते हैं क्या जनप्रतिनिधि और नेता देंगे इस और ध्यान

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts