आठनेर _आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने आठनेर के किसान भाइयों से अमानक मक्का बीज के क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि को लेकर विशेष अपील की हैं

आठनेर _आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने आठनेर के किसान भाइयों से अमानक मक्का बीज के क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि को लेकर विशेष अपील की हैं


आठनेर_ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आठनेर के सम्मानित किसान भाइयों के साथ हुई फर्म और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा अमानक मक्का बीज वाले फर्जीवाड़ा विषय को लेकर अपील की गई हैं की आप सभी अन्नदाता साथ जो मक्का बीज में धांधली की गई हैं और अब लीपापोती कर खानापूर्ति का कार्य शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर,राकेश चढ़ोकार और सैकड़ों किसानों ने कुछ दिनों पूर्व उनके साथ हुई अमानक बीज की धोखाधड़ी में उचित मुआवजा राशि को लेकर आठनेर तहसीलदार कीर्ति डेहरिया को जिला कलेक्टर के नाम सामुहिक मांग ज्ञापन पत्र जिसमें प्रति एकड़ हर किसान को जो मक्का बीज बुआई में अनुमानित 12 से 15 हजार रुपए कुल लागत लगी थी जिसकी उचित जांच कराकर किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा राशि दिलाने विषयक जिला कलेक्टर के नाम प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था।
आप नेता अजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त सम्मानित किसान भाइयों से कहा हैं की जिला प्रशासन द्वारा आम आदमी पार्टी और किसानों की ज्ञापन की मांगों और कई अन्य माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा पहुंची मक्का बीज मामले में मुआवजा राशि मांग को लेकर आठनेर ब्लॉक में शासन प्रशासन द्वारा गठित टीम प्रति किसानों को हुए नुकसान का पंचनामा प्रपत्र भरवा रहें हैं जिसमें मक्का बीज फसल व्यय का उल्लेख पंचनामा प्रपत्र में किया गया है आप सभी अन्नदाताओं से हमारा विनम्र आग्रह है कि प्रपत्र में अपनी कुल व्यय राशि प्रति एकड़ 12 से 15 हजार रुपए या जो भी आपकी कुल लागत का नुकसान हुआ है उसे ही उस पंचनामा प्रपत्र में शामिल करें। शासन प्रशासन या अन्य किसी भी संगठन या व्यक्ति के दबाव में आकर सिर्फ मक्का बीज पैकेट का मुआवजा राशि व्यय का उल्लेख उस प्रपत्र में न करें। हमारी जो जिला प्रशासन से मांगे हैं वो आप सभी किसान भाइयों के हित की है जिसके लिए वें सभी किसान भाइयों के साथ सदेव इस लड़ाई में संघर्षरत है।

अजय सोनी ने कहां की ज्ञापन में जो मांग किसान भाइयों के हित में रखी गई हैं और 15 दिवस का हवाला दिया गया था उस विषय पर शासन प्रशासन द्वारा अन्नदाता की मांग पूरी नहीं होने पर वें शासन प्रशासन की इस लूट के खिलाफ किए गए वादे अनुसार शासन के जिम्मेदार जन सेवकों के खिलाफ़ रक्षाबंधन के उपरांत बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।इसलिए एक जागरूक किसान का परिचय देते हुए आपकी जायज़ मुआवजा राशि का उल्लेख उस प्रपत्र में किया जाए और उस प्रपत्र को भरकर उसमें दिनांक का उल्लेख कर उसकी एक कॉपी की फोटो अपने पास भी विशेष रूप से साक्ष्य के रूप में रखें। प्रपत्र में व्यय के कालम को कोई भी किसान भाई खाली न छोड़े जिससे फिर भविष्य में आप और किसी अन्य धोखाधडी का शिकार हो।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश