Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट
लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर सकल हिन्दू समाज का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
आमला। प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं को लेकर आमजन में गहराता आक्रोश शुक्रवार को आमला में फूट पड़ा। सकल हिन्दू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के नागरिकों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में लव जिहाद के मामलों को गंभीर षड्यंत्र बताते हुए इनकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीते कुछ वर्षों में लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे हिन्दू समाज विशेषकर बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवकों द्वारा नाम, पहचान और धर्म छिपाकर हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया जा रहा है और बाद में उनका मानसिक, शारीरिक और धार्मिक शोषण किया जाता है।
ज्ञापन में भोपाल के टीआईटी कॉलेज, रीवा के बिछिया गांव, राजगढ़, इंदौर, सागर और दमोह में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा गया कि ये केवल व्यक्तिगत अपराध नहीं हैं, बल्कि हिन्दू समाज की बेटियों के विरुद्ध एक संगठित षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होते हैं। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों की संलिप्तता की आशंका भी जताई गई।
सकल हिन्दू समाज की ओर से ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि लव जिहाद के मामलों की जांच NIA से कराई जाए और मध्य प्रदेश पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वह इन मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करे। साथ ही पीड़िताओं को शासन द्वारा हरसंभव सहायता दी जाए।
प्रदर्शन में वंदना सोनी, मुक्ता ढोलेकर, प्रतिभा ठाकुर, साधना सोनी, गरिमा पवार, गंगा पवार, विमल मदान, रीना तोमर, अनिकेत मोरले, शुभम खातरकर, प्रमोद पवार, अजय नायडू, नितिन ठाकुर, सुमित राणे, राज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
विरोध के दौरान नारी शक्तियों और हिन्दू धर्मावलंबियों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने इस विषय पर शीघ्र और प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो हिन्दू समाज को सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।