छिंदवाड़ा _कांग्रेस सेवा दल द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी श्रद्धांजलि

Janta darbaar 24 छिंदवाड़ा से नेहा आम्रवंशी

कांग्रेस सेवा दल द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी श्रद्धांजलि


छिंदवाड़ा _जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया की 9 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता संग्राम में जो शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों को सेवादल द्वारा महात्मा गांधी के समक्ष राजू भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें नगर के अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान ने बताया की भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सैनीको ने बहुत कष्ट सहे है महिला सेवादल जिला अध्यक्ष डॉ शबाना यास्मीन खान ने भारत छोड़ो आंदोलन में शहीदों के बारे में बताएं इस कार्यक्रम में सभी सेवा दल पदाधिकारी उपस्थित है सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, बलराम सिंह चौहान, देशराज, देशराज बास्कर, रमेश बेले, शेषराव ऊईके, संजय विश्वकर्मा, प्रशांत खडतकार, कादिर मंसूरी, रमाकांत सतनकर, गजेंद्र इंदौरकर, राजेश धुर्वे, प्रदीप जोशी, मुन्ना धुर्वे, निजाम मंसूरी, अखिलेश पवार, रामनाथ कुमरे, सुमित मरकाम, जोगिंदर मेहरा, डॉ शबाना यास्मीन खान, रेनू तिवारी, नूर जहां, रेखा मालवी, पार्वती सिंधु यादव, हिना शेख, शर्मिला, पार्वती मसकोले, पार्वती, कुशराम, अर्चना, संतोषी कुमरे, माधुरी धुर्वे आदि बड़ी संख्या में सेवादल पदाधिकारी उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique